#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बंद हो गया है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तो ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Aadhaar Card, जानें तरीका

654

आज Aadhaar एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ बन चुका है, आधार नहीं होने पर आपके कई काम रुक सकते हैं। क्या हो अगर आपका आधार बना हुआ हो लेकिन आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो जाने के कारण Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर पा रहे हो। आज हम आपकी इसी परेशानी का समाधान लेकर आए हैं। दरअसल बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करना इन दिनों संभव है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक पंजीकृत मोबाइल नंबर होना अनिवार्य नहीं है। इसलिए, जिनके पास अपने आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, वे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार की डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर के बिना ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
फोन नंबर के बिना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए, uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा। यूआईडीएआई के होम पेज पर, “My Aadhaar” ऑप्शन के तहत “Order Aadhaar Reprint” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप आधार डाउनलोड कर पाएंगे:
1] UIDAI की वेबसाइट – uidai.gov.in पर लॉग इन करें।
2] यूआईडीएआई होम पेज पर “My Aadhaar” चुनें
3] “Order Aadhaar Reprint” ऑप्शन पर क्लिक करें।
4] फिर 12-डिजिट आधार नंबर या 16-डिजिट वीआईडी ​​नंबर भरें।
5] इसके बाद सिक्यूरिटी कोड डालें।
6] इसके बाद मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7] अब आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज करने होगा जो आपके आधार नंबर के साथ रजिस्टर्ड नहीं है।
8] आल्टरनेट मोबाइल नंबर दर्ज करें।
9] अब “Send OTP” पर क्लिक करें।
10] “Terms and Conditions” के चेक-इन पर क्लिक करें।
11] फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
12] कम्पलीट ओटीपी या टीओटीपी प्रमाणीकरण करें।
13] फिर आपको “Preview Aadhaar Letter” का ऑप्शन दिखेगा।
14] e-Aadhaar डाउनलोड के लिए पेमेंट करें।
15] इसके बाद अपने ई-आधार का पीडीएफ डाउनलोड करें।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *