प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 जुलाई) को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका दूसरा संबोधन था। उन्होंने नागरिकों से ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पेरिस गए एथलीटों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा, “कुछ दिन पहले ही गणित की दुनिया में भी ओलंपिक हुआ है – इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया और कुल मिलाकर हमारी टीम टॉप 5 में पहुंचने में सफल रही। उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल, पेरिस ओलंपिक पूरी दुनिया में सुर्खियों में है। ओलंपिक हमारे एथलीटों को वैश्विक मंच पर तिरंगा लहराने और देश के लिए कुछ उल्लेखनीय करने का अवसर प्रदान करता है। आप भी हमारे एथलीटों को प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “देश का नाम रोशन करने वाले इन छात्रों के नाम- पुणे के आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशिल माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुड़ी है।” उन्होंने इन युवा विजेताओं को मन की बात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया था। उन्होंने छात्रों से उनके अनुभव पूछे और उन्हें देश के साथ साझा करने को कहा। छात्रों ने कहा कि गणित में उनकी रुचि उनके विजयी प्रदर्शन का मुख्य कारण है। पुणे के आदित्य और सिद्धार्थ ने अपनी जीत का श्रेय अपने गणित शिक्षक प्रकाश से मिले अवसर और सीख को दिया। अर्जुन गुप्ता ने प्रधानमंत्री से बात करने पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “गणित हमें समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है, जो न केवल एक विषय में बल्कि जीवन के हर पहलू में मदद करता है।” कनव तलवार ने कहा, कि गणित के प्रति उनकी समानता उनके माता-पिता और उनकी बहन की वजह से विकसित हुई थी। उन्होंने पिछले साल टीम में सीट सुरक्षित न कर पाने का अपना अनुभव भी साझा किया, हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया कि या तो हम जीतते हैं या सीखते हैं और यह यात्रा मायने रखती है, सफलता नहीं।” रुशिल माथुर ने कहा कि गणित न केवल तार्किक सोच के बारे में है बल्कि रचनात्मकता के बारे में भी है क्योंकि यह छात्रों को प्रश्नों को हल करते समय लीक से हटकर सोचने में मदद करता है। आनंद भादुड़ी ने कहा कि यह उनका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड था और दोनों ही अनुभव अच्छे रहे। उन्होंने कहा, “मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।”
‘बच्चे गणित से कैसे करें दोस्ती?’, PM मोदी ने मैथ्य ओलंपियाड के विजेताओं से की बात, पूछा ये सवाल
45