मुंबई
कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे मोबाइल के आदी हो गए हैं। आलम यह कि अधिकतर बच्चे इससे दूर नहीं रह पा रहे हैं और अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मुंबई उपनगर में सामने आई है। यहां बाप-बेटे के बीच में एक मोबाइल आ गया। जब पिता ने बेटे से मोबाइल छीन लिया तो वो नाराज हो गया और आत्महत्या करने की कोशिश की। जख्मी हालत में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक १२ वर्षीय पीड़ित बच्चा कांदिवली इलाके का निवासी है। बच्चा सातवीं कक्षा का छात्र है। बच्चे को मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई थी। बच्चे के माता-पिता उसकी इस आदत से परेशान हो गए थे। शुक्रवार रात आठ बजे मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी पिता ने उसे देख लिया और मोबाइल बंद कर घर के बाहर खेलने के लिए कहा। लेकिन बच्चा पिता के मना करने के बाद भी चोरी-छिपे गेम खेल रहा था। हालांकि कुछ समय बाद पिता ने उसे वापस गेम खेलते देख लिया और उससे मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया। मोबाइल छीनने से नाराज बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पिता ने फंदे पर झूलते हुए देख लिया और घर का दरवाजा तोड़कर बच्चे को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस पिता के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बाप-बेटा और मोबाइल! मोबाइल छीने जाने पर बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास
554