पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक अक्तूबर की देर रात सफेद गेंद प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक साल के भीतर दूसरी बार कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और बताया कि वह अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अब एक रिपोर्ट में उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा हुआ है जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भरोसा जता सकता है। पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, बाबर आजम के बाद टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है। वह इस दौड़ में सबसे आगे हैं। बता दें कि, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम क्रमश: 2088 और 3313 रन दर्ज हैं।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 29 वर्षीय बल्लेबाज से कप्तानी से इस्तीफा देने की मांग नहीं की गई थी। उनसे वनडे टीम का कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था। कोच गैरी कर्स्टन उन्हें शीर्ष पर रखना चाहते थे। हालांकि, अब दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। यह एक साल के भीतर दूसरा मौका है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है। पिछले महीने अक्तूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद बाबर ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी को सौंपी गई, लेकिन एक सीरीज (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड) के बाद ही पीसीबी ने बाबर को एक बार फिर जिम्मेदारी सौंप दी। पाकिस्तान ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप से बाहर होने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी के बाद से कोई टी20 सीरीज भी नहीं खेली है।