शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शुरू लड़ाई थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है.बीते 5 मार्च को उध्दव ठाकरे के बाद रविवार को खेड़ में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जनसभा को संबोधित किया।इस सभा में उद्धव ठाकरे के एक -एक आरोप का शिंदे ने चुन -चुन कर जवाब दिया।उध्दव ठाकरे के बार -बार आरोप पर की शिंदे गुट ने हमारे पिता यानि बालासाहेब ठाकरे को अपना पिता बना लिया है इस पर सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमारे पिता है यह कहकर उन्हें उद्धव ठाकरे छोटा बना रहे है.यह दुनिया को मालुम है कि बालासाहेब ठाकरे उध्दव ठाकरे के पिता है लेकिन यह भी सचाई है कि वे करोड़ों के देवता भी थे। सिर्फ एक पिता बनाकर उन्हें छोटा मत करिए वरना राज्य की जनता उध्दव ठाकरे को कभी माफ़ नहीं करेगी। सीएम ने कहा कि बार-बार हिंदुत्व की दुहाई देने वाले उद्धव ठाकरे का कैसा हिंदुत्व है जो कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बार -बार स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान करने पर नहीं बोलते। सही हिंदुत्व सावरकर का अपमान कभी सहन नहीं करेंगे।लेकिन हम इस बारे में कुछ नहीं कहते।जब मणिशंकर अय्यर ने सावरकर के बारे में बयान दिया तो बालासाहेब ने उन्हें जोरदार जवाब दिया था । लेकिन उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के बयान के बारे में कुछ नहीं कहते ह. यह कैसा हिंदुत्व है? हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। एकनाथ शिंदे ने उध्दव ठाकरे पर प्रहार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र का इससे अधिक दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए शिवसेना को राकांपा और , कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया। हमने देशद्रोह नहीं किया साल 2019 के चुनाव के बाद विश्वासघात हुआ। उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करना गलती थी. तो आपने बालासाहेब को गलत समझा? बालासाहेब की भूमिका को गलत तरीके से आंका गया। किस लिए सत्ता के लिए? इस महाराष्ट्र का दुर्भाग्य क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर सर्कस आयोजित किए जाएंगे क्योंकि उनके पास खोके और गद्दारों के अलावा कोई और नहीं है.कुछ लोग इस सभा को जरूर देख रहे होंगे। लेकिन हम भीड़ जुटाने के लिए यहाँ नहीं आए है हमारा उदेश्य जनता का विकास करना है एकनाथ शिंदे की सभा में लावरे वीडियो की घोषणा हुई इसके बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दिए गए भाषण को दिखाया गय. खेड़ में आयोजित सीएम शिंदे की सभा में पूर्व मंत्री रामदास कदम और भास्कर जाधव के बीच शुरू लड़ाई का नजारा देखने को मिला कदम ने कहा कि साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भास्कर जाधव को विधानसभा नहीं पहुंचने देंगे यह मेरा चैलेंज है. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बढ़ती लोप्रियता को देखते हुए उनकी सभा में बाधा डालने की कोशिश की गई.जो लोग बाधा डालना चाहते है उनसे मैं कहना चाहता है हूँ कि यह बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना की सभा है। इसलिए किसी को भी ऐसा अवरोध पैदा करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। कुछ लोगों के पेट में ऐंठन होती है। जिले के पालक मंत्री होने के नाते मेरा सुझाव है कि ऐसा कुछ न करें। शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता और मंत्री दीपक केसरकर ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर वॉर करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वीकार किया था कि कांग्रेस,-राकांपा के साथ जाना उनकी गलती थी, हिंदुत्व के विचार को लेकर उन्हें एमवीए का गठबंधन नहीं बनाना चाहिए था. केसरकर ने कहा, ‘हमने उद्धव ठाकरे से बार-बार कहा कि आप आज भी कांग्रेस और राकांपा का साथ छोड़िए आज हम सब फिर आपके साथ आ जाएंगे। इसलिए किसी यह कहना कि हम सभी विधायकों ने उद्धव ठाकरे को धोखा दिया है यह गलत है। उन्हें जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।सीएम शिंदे की आयोजित खेड़ की जनसभा में शिंदे गुट के करीब करीब सभी मंत्री सांसद,विधायक,पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजनीति में अगर किसी नेता ने आरोप किया है तो उसका प्रत्यारोप जरूर होगा। दीपक केसरकर के द्वारा उद्धव ठाकरे पर लगाए गए आरोप का पूर्व मंत्री और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने जवाब दिया है. केसरकर के बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे कई बार अपना बयान बदल चुके हैं. वे हर रोज मेरे दादाजी के पास हिंदुत्व सीखने आते थे। कहेंगे कि सभी उनसे ट्यूशन लेने आते थे। ऐसे लोगो के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.
बालासाहेब ठाकरे को पिता कहकर उन्हें न बनाया जाए छोटा – एकनाथ शिंदे
108
вывод из запоя в ростове вывод из запоя в ростове .
электрические карнизы для штор в москве электрические карнизы для штор в москве .