महाराष्ट्र के लातूर में गुस्साए अभिभावकों ने एक सरकारी स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया। बताया गया है कि यह लोग शहर के जिला परिषद स्कूल के पूर्व हेडमास्टर पर कार्रवाई न होने से नाराज थे। आरोप है कि तत्कालीन हेडमास्टर ने अभिभावकों को सूचित किए बिना ही उनके बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे दिया। इस कथित घटना को लेकर ही बच्चों के माता-पिता में गुस्सा था। बच्चों के अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल में करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रखंड शिक्षा अधिकारी उनसे मिलने आए और भरोसा दिया कि आरोपी को शिक्षक के पद से निलंबित किया जाएगा और उन पर विभागीय जांच बिठाई जाएगी। इसके बाद अभिभावक प्रदर्शन खत्म करने के लिए तैयार हुए। बताया गया है कि यह स्कूल पहली से दसवीं कक्षा तक चलता है।
बिना पूछे दूसरे स्कूलों को दे दी बच्चों की टीसी, गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाया
4