#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बीच मैदान विराट कोहली ने स्टोइनिस को मारी टक्कर, कुलदीप के गलत DRS लेने पर भड़के कप्तान रोहित

143

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का पिछले चार वर्षों से वनडे क्रिकेट में घरेलू वर्चस्व तोड़ दिया। तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पांच गेंद शेष रहते 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कुल आठवीं और भारतीय धरती पर छठी वनडे सीरीज जीती है। भारत अंतिम बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया से ही अपनी धरती पर अंतिम वनडे सीरीज हारा था। इस जीत ने मेहमानों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से मिली हार का दर्द जरूर कम किया होगा। इस मैच में कई विवादित पल भी देखने को मिले जब दो स्टार खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। दरअसल, भारतीय पारी के 21वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस क्रीज की ओर बढ़ रहे थे, तब विराट कोहली और उनमें टक्कर हो गई। इसके बाद स्टोइनिस दूसरी ओर देखने लगे और कोहली ने उन्हें घूरकर देखा। दोनों के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। आईपीएल में कोहली और स्टोइनिस एक ही टीम से खेल चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरन भी दो भारतीय खिलाड़ी भिड़ गए थे। दरअसल, तीसरे वनडे में पहली पारी के दौरान 39वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे। एश्टन एगर के खिलाफ अपील भारतीय टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित को डिसीजन रिव्यू सिस्टम लेने के लिए मनाया। रोहित ने हंसते हुए डीआरएस लिया। हालांकि, इसके बाद अचानक से रोहित का एक्सप्रेशन बदला और वह गुस्सा हो गए और कुलदीप को कुछ बोलते हुए दिखे। हालांकि, यह क्लीयर नहीं है कि वह किस बात के लिए कुलदीप को कुछ कह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एगर का फैसला तीसरे अंपायर ने भी नहीं बदला, यानी एगर नॉटआउट ही रहे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित गलत रिव्यू के लिए बोलने पर गुस्सा हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत उसने 49 ओवर में 269 रन बनाए। जवाब में एडम जैम्पा (4/45) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 26 घरेलू सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को यह पहली हार मिली है। तीनों वनडे मिलाकर 194 रन बनाने वाले मिचेल मार्श मैन ऑफ द सीरीज बने। वहीं एडम जैम्पा को तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *