मुंबई
बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के शिवसेना भवन तोड़ने के बयान को लेकर घमासान तेज हो गया है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मराठी मानुष नशे के आदी नेताओं को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना भवन तोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकती।
विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य प्रसाद लाड ने शनिवार को एक पार्टी कार्यक्रम में कहा था कि अगर मध्य मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन (शिवसेना का मुख्यालय) को गिराने की जरूरत पड़ी तो ऐसा किया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत संदर्भ में पेश किया। उन्होंने अपनी टिप्पणी भी वापस ले ली थी।
‘समझनेवालों के लिए इशारा काफी’
लाड के माफी मांगने के बावजूदद दोनों पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य राउत ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में तुरंत नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। अन्यथा, शिवसेना भवन के सामने की फुटपाथ पर मराठी मानुष नशे के आदी इन नेताओं को नहीं छोड़ेगे। शिवसेना भवन मराठी अस्मिता का चमकता हुआ प्रतीक है…समझने वालों को इशारा ही काफी है।’
‘बाहरी लोग बीजेपी को महाराष्ट्र में गिराएंगे’
हालांकि संजय राउत ने यह भी कहा, ‘बीजेपी शिवसेना भवन पर हमला करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती। ये लोग बीजेपी के नहीं हैं। ये आयात-निर्यात किए गए कुछ बाहरी लोग हैं। ये लोग महाराष्ट्र में बीजेपी को गिराएंगे। हम इस माफी को स्वीकार नहीं करते।’
‘शिवसेना भवन के पास आकर भी दिखाएं’
इधर शिवसैनिकों ने बीजेपी विधायक को चेतावनी दी है कि शिवसेना भवन तोड़ना तो दूर की बात है शिवसेना भवन के पास आकर भी दिखाएं। उनके इस बयान को लेकर इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी उन्हें चेतावनी दी। उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए कहा कि हमें कोई धमकाने की कोशिश न करे। शिवसेना थपेड़े खाकर ही बढ़ी हुई है, लेकिन जब शिवसेना का एक थप्पड़ पड़ता है, तो उठना मुश्किल हो जाता है।
उद्धव भी भड़के, फडणवीस बोले-बात खत्म
इधर, नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी विधायक प्रसाद लाड के बयान पर संतुलित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ बीजेपी की संस्कृति नहीं है। बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने इस बारे में अपना स्पष्टीकरण दे दिया है और इसके बाद हमारी तरफ से यह विषय समाप्त हो गया है, साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि अगर कोई हम पर आक्रमण करेगा, तो हम उसका जवाब देंगे।