भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। इसका मतलब यह है कि रोहित शर्मा की टीम अब अपने प्रमुख तेज गेंदबाज के बगैर इस बड़े टूर्नामेंट में उतरेगी। बुमराह एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी की, लेकिन फिर से चोटिल हो गए। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सोशल मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने ये आरोप लगाए कि बुमराह आईपीएळ के लिए फिट हो जाते हैं, लेकिन बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो जाते हैं। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है। वह पिछले सीजन में टीम के लिए सभी 14 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 15 विकेट लिए थे। वहीं, भारत के लिए पिछले साल दुबई में हुई टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ पांच टी20 मैच खेले हैं। प्रशंसक इसी कारण उनसे नाराज हैं। हालांकि, बुमराह के समर्थन में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश उतरे हैं। डोडा ने ट्वीट कर उनकी आलोचना करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”प्रशंसकों को यह समझने की जरूरत है कि कोई अपनी चोट की योजना नहीं बनाता है। वर्ल्ड कप के लिए बुमराह और जडेजा की सेवाएं न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन अंधेरे में तीर चलाना और यह कहना कि ये खिलाड़ी केवल आईपीएल के दौरान ही फिट रहते हैं, हास्यास्पद है। आइए अपने खिलाड़ियों का सम्मान करें।” बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर दीपक चाहर को जगह मिली थी। बुमराह ने एशिया कप में नहीं खेलने के बाद वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उतरे थे।
बुमराह के हटने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।