बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी अलगी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा एक्टर अक्सर लोगों की मदद करने की वजह से भी सुर्खियां बटरोते रहते हैं। हिंदी फिल्मों के साथ- साथ साउथ फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों को दिलों के जगह बनाने वाले सोनू सूद अब भारतीय फिल्म सिनेमा का एक जाना- माना नाम बन चुके हैं। अभिनेता जल्द कई हिंदी और साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। देशभर में इन दिनों साउथ सिनेमा और बॉलीवुड आमने- सामने दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब सोनू सूद ने हिंदी और साउथ फिल्मों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने एक बार फिर इस विवाद को सुलगा दिया है।
साउथ सिनेमा के बारे में अपने विचार रखते हुए सोनू ने कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने की वजह से वह बुरी हिंदी फिल्मों में काम करने से बचते हैं। हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं हमेशा से अपनी स्क्रिप्ट्स को लेकर सिलेक्टिव रहा हूं, चाहे वह हिंदी फिल्में हों या तेलुगू और तमिल। साउथ फिल्में मुझे बुरी हिंदी फिल्मों को करने से बचाती हैं। कई बार ऐसा दौर भी आता है जब आप सिर्फ इसलिए काम करते हैं ताकि आपको बड़ी फिल्म मिल जाए। साउथ फिल्में मुझे इन सबसे दूर रखती हैं।’ वहीं, जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले सोनू ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘जब मैंने चांद बरदाई की कहानी सुनी तो मैं इसने मुझे बहुत प्रेरित किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म में मुझे चांद बरदाई का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। काश मेरी मां जिंदा होतीं तो वह मुझे देखकर बतातीं कि मैंने सही काम किया या नहीं।’ गौरतलब है कि सोनू सूद हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म आचार्य में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता एक फिर विलेन के किरदार में दिखाई दिए। फिल्म में सोनू के साथ चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में थे। अब सोनू फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर बतौर मुख्य कलाकार नजर आएंगे।
Вывод из запоя Алматы http://www.fizioterapijakeskic.com .
Сколько стоит диплом высшего и среднего образования и как его получить?
Полезная информация как официально купить диплом о высшем образовании