भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच हुए विवाद पर अपनी राय रखी। रोहित ने कहा कि बिना किसी कारण उलझना खिलाड़ियों को शोभा नहीं देता। बुमराह और कोंस्टास के बीच प्रतिद्वंद्विता मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट से ही नजर आई जब ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड किया था। मैच के दौरान माहौल उस वक्त गर्म हो गया था जब ऑस्ट्रेलिया पारी के तीसरे ओवर में बुमराह पांचवीं गेंद फेंकने के लिए रन अप ले रहे थे, लेकिन उन्होंने देखा कि ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं है। इस पर बुमराह ने नाराजगी व्यक्त की और ख्वाजा से कुछ कहते दिखाई दिए। उसी वक्त नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोंस्टास बुमराह की तरफ देखकर कुछ बड़बड़ाने लगे, इससे बुमराह काफी गुस्से में कुछ कहते हुए कोंस्टास के पास जाने लगे। हालांकि, अंपायर ने बीच बचाव किया और कोंस्टास को बुमराह के पास नहीं आने दिया। कोंस्टास और बुमराह के बीच बहस होते देख दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे और माहौल देखते-देखते गर्म हो गया था।
‘बोल बच्चन करना शोभा नहीं देता’, सिडनी टेस्ट के दौरान कोंस्टास-बुमराह विवाद पर रोहित ने दिया बयान
4