भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक कल यानी पांच दिसंबर से शुरू होगी। पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डालने के बाद इस दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी अध्यक्षता करेंगे। कहा जा रहा है कि दो दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही गुजरात पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां से मुलाकात और उनका आशीर्वाद लिया था। इसके बाद वे गांधीनगर में भाजपा ऑफिस पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इससे पहले दिल्ली में एमसीडी चुनावों के बीच भाजपा अपने पार्टी महासचिवों की बैठक करने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिवों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है।
भाजपा की कल अहम बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बनेगी खास रणनीति
105