क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के मैदानों की घोषणा कर दी है। इस साल नवंबर-दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी खेला गया था, लेकिन यहां दर्शकों की कमी दिखी थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह फैंस को जुटाने के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करेगा और पर्थ के स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में सुधार करने की पूरी कोशिश करेगा। बोर्ड के करीबी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में सुधार करना शासी निकाय के लिए एक शीर्ष लक्ष्य था। 60,000 सीटों वाले नए पर्थ स्टेडियम पर पिछले सत्रों में टेस्ट मैचों के लिए मुश्किल से दर्शक पहुंचे हैं। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स के बीबीएल मैचों के दौरान यह स्टेडियम बहुत व्यस्त रहा था। स्टेडियम में सबसे अधिक उपस्थिति बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स मैच के दौरान थी जो 28,494 थी और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज (17,666) के दौरान सबसे कम थी।
सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच