भारत दौरे पर आएं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की। इस मुलाकात में जयशंकर ने भारत की पड़ोस प्रथम नीति और सागर आउटलुक में श्रीलंका की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके की प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाली बैठक से भारत और श्रीलंका के बीच सहयोग और बढ़ेगा। बता दें कि राष्ट्रपति दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
जयशंकर ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा की शुरुआत में राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात करके खुशी हुई। श्रीलंका हमारे ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर आउटलुक’ के लिए अहम है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत से दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ेगा।” इससे पहले राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा था कि उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठकों में पारस्परिक हितों पर उपयोगी चर्चा की। दिसानायके ने एक्स पर लिखा, आज शाम करीब साढ़े पांच बजे नई दिल्ली पहुंचा, जहां मुझे सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और अन्य अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आज रात एस. जयशंकर और अजीत डोभाल के साथ आपसी हितों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी है और प्रधानमंत्री मोदी की सागर नीति और भारत की पड़ोसी पहले नीति में इसका अहम स्थान है। गौरतलब हो कि अक्टूबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो में राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात की थी, जहां दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा की थी।
‘भारत की पड़ोस प्रथम नीति के लिए श्रीलंका अहम’, राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात पर बोले जयशंकर
4