टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को अपने तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। पर्थ की मुश्किल पिच में भारत ने 133 रन का छोटा स्कोर बनाया था। इसके बावजूद तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए मैच बना दिया था। हालांकि, खराब फील्डिंग की वजह से दक्षिण अफ्रीका को मैच में वापसी करने के कई मौके मिले। मिलर-मार्करम ने अधर्शतकीय साझेदारी कर मैच पलट दिया और दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पास तीन मैच के बाद पांच अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, भारत के पास तीन मैचों में चार अंक हैं और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। भारत की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा है कि कप्तान रोहित को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने भारतीय टीम में दो बदलाव की बात कही है। हरभजन ने केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेन्द्र चहल को टीम में शामिल करने को कहा है। हरभजन ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा “उन्हें कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विजेता हैं। लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए।” इस मैच के दौरान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए थे। उनकी जगह ऋषभ पंत ने आखिरी पांच ओवर विकेटकीपिंग की।हरभजन ने कहा कि पंत विकेटकीपिंग कर सकते हैं। बल्लेबाजी में कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को लाया जा सकता है। इस तरह भारत के पास स्पिन गेंदबाजी का एक और विकल्प भी होगा। उन्होंने कहा “कार्तिक चोटिल लग रहे हैं, मुझे नहीं पता कि उसकी क्या स्थिति है। अगर वह नहीं हैं तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आपको इससे लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलता है। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं। हरभजन ने यह भी कहा कि भारत को रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर युजवेंद्र चहल को लाने की जरूरत है और चहल को बाहर करना एक गलती थी। अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने चार ओवरों में 43 रन दिए थे। वहीं, चहल को इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इस पर हरभजन ने कहा “मुझे भी लगता है कि अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को लाना चाहिए। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जब तक आप 2-3 विकेट लेते हैं, तब तक आपको रन देने में कोई आपत्ति नहीं है। चहल एक बड़ा मैच विजेता है और वह दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी20 गेंदबाजों में से एक है।” भज्जी ने कहा “वे अनुभव के साथ जा रहे होंगे और इसलिए वे अश्विन का चयन कर सकते हैं। उनकी टीम में भी काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने उस पहलू पर भी गौर किया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आपके पास एक अच्छा गेंदबाज है, तो वह अच्छी गेंदबाजी करेगा चाहे बल्लेबाज बाएं हाथ का हो या दाएं हाथ का। यह सिर्फ सोचने के बारे में है। चहल ने विकेट लेकर अपना नाम बनाया है, उन्होंने साबित किया है कि वह इन छोटे प्रारूपों में बड़े मैच के विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर कोई हो सकता है। उसे खेलने नहीं देना एक गलती है और अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं पहली बार में यह गलती नहीं होने देता क्योंकि मैं उन्हें टीम में शामिल कर लेता।
भारत की हार पर बोले हरभजन- रोहित को मुश्किल फैसले लेने होंगे, इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलना जरूरी
112