भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जॉनी बेयरस्टो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है। इसके अलावा वह एक बार शून्य पर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड के लिए 99 टेस्ट मैच खेल चुके बेयरस्टो भारतीय सरजमीं पर फ्लॉप साबित हुए। भारतीय गेंदबाजों के आगे बल्ले से आग उगलना तो दूर, वह विकेट पर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। पिछली आठ पारियों में वह 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। भारत के खिलाफ बेयरस्टो का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में भारत को 28 रन से मात दी थी। इस दौरान बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 70 और ओली पोप ने दूसरी पारी में 196 रन बनाए। हैदराबाद टेस्ट में बेयरस्टो ने 37 और 10 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में भी बेयरस्टो को संघर्ष करते देखा गया। भारत के खिलाफ पहली पारी में वह 39 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में वह सिर्फ 26 रन बना सके। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने अहम योगदान दिया। युवा बल्लेबाज ने दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया तो वहीं, जडेजा ने कुल सात विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज ने बेयरस्टो को एक बार फिर अपना शिकार बनाया। वह तीन गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले हैदराबाद टेस्ट में जडेजा ने इंग्लिश बल्लेबाज को आउट किया था। वहीं, दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से बेयरस्टो को परेशान किया और उन्हें बिना खाता खोले डगआउट भेज दिया।चौथे टेस्ट में जडेजा ने फिर बनाया बेयरस्टो को निशाना
चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मुकाबले में जो रुट ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा। वहीं, बेयरस्टो इस मुकाबले में भी फेल साबित हुए। अश्विन ने उन्हें पहली पारी में अपना शिकार बनाया। वहीं, दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इस दौरान बेयरस्टो ने 35 गेंदों में 38 रन और 42 गेंदों में 30 रन बनाए। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। उम्मीद है कि इस मैच में जॉनी बेयरस्टो दमदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ नहीं चला जॉनी बेयरस्टो का बल्ला, आठ पारियों में नहीं लगा पाए एक भी अर्धशतक
77