टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (30 अक्तूबर) को पर्थ में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा। इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने कहा है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक के बीच मुकाबला रोमांचक होगा। अफ्रीकी टीम अब तक दो मैचों में एक जीती है और एक में नतीजा नहीं निकला है। उसके दो मैचों में तीन अंक हैं। वहीं, भारत दो मैचों में चार अंक के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर है। मार्करम ने मैच से पहले कहा, “यह रोमांचक होने वाला है। हमारे तेज गेंदबाज उन्हें (विराट कोहली) को गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने अपना फॉर्म वापस पा लिया, लेकिन हमारे गेंदबाज भी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।” महीनों तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट ने एशिया कप से वापसी की। तब से वह 12 पारियों में 78.28 की औसत से 548 रन बना चुके हैं। उनकी वापसी के बाद से उन्होंने नाबाद 122 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्धशतक बनाए हैं। मार्करम ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की गेंदबाजी इकाई पर भरोसा है। अफ्रीकी टीम के पास एनरिच नोर्त्जे और कगिसो रबाडा जैसे खतरनाक गेंदबाज शामिल हैं। उन्होंने कहा, “पर्थ अन्य मैदानों की तुलना में अधिक उछाल वाला है। उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं।” मार्कराम ने कहा कि भारत के मजबूत टीम है और उम्मीद है कि उनकी टीम मैच के दिन उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में अपनी भूमिका के बारे में मार्करम ने कहा, “यदि शीर्ष क्रम ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करता है तो रन गति को बढ़ाने की जिम्मेदारी फिर मध्यक्रम के पास आती है। यदि टीम मुश्किल में है, तो आपको आराम से बल्लेबाजी करनी होती है। मैं खुद को बीच में कहीं फिट देखता हूं। मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेलता हूं। इसी पर मेरा ध्यान होता है।
भारत के खिलाफ मैच से पहले मार्करम ने भरी हुंकार, अपने तेज गेंदबाजों और कोहली को लेकर कही बड़ी बात
224