टी20 वर्ल्ड कप में अब बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं। आईसीसी इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तरह-तरह के प्रबंध कर रहा है। काउंसिल ने टूर्नामेंट के लिए बेस्ट अंपायरिंग पैनल की भी घोषणा की है। इसमें भारत का भी एक अंपायर शामिल है। नितिन मेनन को टूर्नामेंट के लिए चुने गए 16 अंपायरों की लिस्ट में शामिल किया गया है। नितिन पिछले कुछ समय में भारत के बेस्ट अंपायर बनकर उभरे हैं। टेस्ट मैचों में नितिन की अपंयारिंग का हर कोई कायल हुआ है। उनके खिलाफ लिए गए ज्यादातर डिसीजन रिव्यू सिस्टम गलत साबित हुए, यानी अंपायर का फैसला उन सभी में सही था। नितिन को इसी का इनाम मिला है। आईसीसी ने पहले यानी क्वालिफाइंग राउंड और सुपर-12 राउंड के लिए 20 मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की है। रिचर्ड केटलबोरो, नितिन मेनन, कुमारा धर्मसेना और मरायस इरास्मस समेत कुल मिलाकर16 अंपायर टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे। आईसीसी ने कहा कि यह अंपायरों का एक अनुभवी समूह है। इरास्मस, टकर और अलीम डार अपने सातवें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
भारत के लिए खास उपलब्धि, नितिन मेनन वर्ल्ड कप के लिए अंपायरिंग पैनल में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय
185