भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी शहर में पूर्व 15 दिनों से बडी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोतरी हो रही है जबकि शुरू के डेढ
महीने में 121 मरीज थे उसके बाद अन लॉक के समय 707 मरीजों के पाये जाने के बाद नागरिकों में चिंता व भय का वातावरण बना हुआ है ।इसलिए लोकप्रतिनिधियों ने आगे बढ़कर सेवाभावी रूप से एक एक विभाग में जनता कर्फ्यु लगाने की शुरुआत की है।
कामतघर,ताडाली, अंजुरफाटा मानसरोवर, ओसवाल वाडी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नगरसेवक मनोज काटेकर, निलेश चौधरी ने आगे बढ़कर इस क्षेत्र के सर्व पक्षीय लोकप्रतिनिधि ,सामाजिक संस्था ,दुकानदार आदि लोगों की सभा लेकर 15 जून से विभाग में जनता कर्फ्यु घोषित किया है ।जिसपर अंमल करने के लिए नगरसेवक स्वतः रास्ते पर उतर कर उक्त परिस्थितियों पर नियंत्रण मिलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कामतघर ताडाली , अंजुरफाटा इस क्षेत्र में पूर्व 15 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए संसर्ग चैन तोड़ना अति आवश्यक है इसीलिए सर्वसम्मति से , क्षेत्र के नागरिकों को किराना ,भाजीपाला आदि आवशयक वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में जमा कर रखने के लिए अनुरोध करने के बाद इस प्रकार का जनता कर्फ्यु लागू किया गया है जिसकारण नागरिकों का उस्फुर्त प्रतिसाद सौ प्रतिशत मिल रहा है परिणामस्वरूप उक्त जनता कर्फ्यू जारी है इस प्रकार की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी ने दी है।
भिवंडीत कामतघर ताडाली अंजुरफाटा क्षेत्र में जनता कर्फ्यु लागू , 7 दिनों तक रहेगा सौ प्रतिशत बंद
585