भिवंडी शहर के चर्चित अखबार हिंदभूमि टाइम्स द्वारा जब्बार शेख को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र मुख्य संपादक युसूफ मंसूरी के हाथो देकर देकर सम्मानित किया गया।
भिवंडी । भिवंडी के रहने वाले नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन के ठाणे जिला अध्यक्ष जब्बार शेख कोरोना योद्धा चुने गए कई सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मानित।
हम सब जानते हैं विश्व भर में कोरोना की महामारी फैली हुई है जिसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने LOCKDOWN लगा दिया था। जिसमें गरीब तबके के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई लोगों की हालत तो ऐसी थी कि उन्हें खाने-पीने के पैसे तक नहीं थे। इन लोगों की मदद कई सामाजिक संस्थाओं ने की समाज सेवकों ने अपना सब कुछ इन गरीब मजदूरों पर निछावर कर दिया लगभग दो ढाई महीने तक लोगों को फूड पैकेट वह राशन किट देकर मदद की गई जिससे गरीब तब का सुकून महसूस किया और अपने आप को अकेला नहीं पाया सरकार के केवल वादे ही रह गए और आम समाज सेवक वह सामाजिक संस्थाओं ने मजदूरों का पूरा ख्याल रखा और एक फरिश्तों की तरह उनकी मदद की। इसी तरह नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन के ठाणे जिला अध्यक्ष जब्बार शेख ने भी अपनी जी जान लगा दी और तुमसे जितना हो सके लोगों की मदद की ना दिन देखा और मैं रात बस लोगों की मदद खिदमत करते रहे। इनके काम की चारों तरफ सराहना हुई और कई सामाजिक संस्थाओं ने इन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया।
नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन, आंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार असोसिएट्स, साप्ताहिक हिंदभूमि टाइम्स न्यूज पेपर, भारतीय मानवाधिकार परिषद, श्रीवानी न्यूट्रोपेथी केयर अँण्ड रिसर्च सेंटर, जनता का रक्षक न्युज गुजरात, प्रग्याण ईन्टरनेशनल युनिव्हर्सिटी, ईन्टरनेशनल ह्युमन राईट्स कमिशन, मिनिस्ट्री, आँफ हेल्थ अँण्ड फॅमिली वेल्फेअर, गुजरात राज्य IHRA, ह्युमन राईट्स एन. जी. ओ. द्वारा कोरोना योद्धा के लिए इन सामाजिक संस्थाओं द्वारा सन्मानीत किए गए।