भिवंडी।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये भिवंडी के डॉक्टर्स,नर्सेस एवं पुलिस कर्मचारी अपनी जान खतरे में डालकर नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं सफाई कर्मयोगी ( मनपा सफाई कर्मचारी) भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये अपनी अखंड सेवा दे रहे हैं। मनपा के इन सफाई कर्मयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये भिवंडी कोरोना जागृति अभियान के सदस्यों द्वारा सफाई विभाग की केबिनो में जाकर 125 सफाई कर्मयोगियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया।इस दौरान सफाई कर्मयोगियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से उनकी सुरक्षा के लिये मास्क भी दिया गया ।
मनपा के सफाई कर्मयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये भिवंडी कोरोना जागृति अभियान के डॉ. जयानंद केणी,रामदास पाटील सर, चंद्रकांत पाटील एवं सुमेर जैन सफाई विभाग के केबिन क्रमांक एक से 12 तक के क्षेत्रों में जाकर लगभग 125 सफाई कर्मयोगियों का स्वागत किया गया और कोरोना वायरस के सुरक्षा के लिये उन्हें मास्क दिया गया है। इस अवसर पर प्रभाग सफाई निरीक्षक हरेश भंडारे एवं सफाई निरीक्षक शशिकांत घाडगे भी उपस्थित थे ।सफाई कर्मयोगियों का स्वागत करते हुये भिवंडी कोरोना जागृति अभियान सदस्यों ने सफाई कर्मयोगियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये अपने कर्तव्यों को पूरा करने का अनुरोध किया। कोरोना जागृति अभियान के सदस्यों ने भिवंडी के समस्त नागरिकों की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये सफाई कर्मयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भिवंडी कोरोना जागृति अभियान द्वारा किया गया सफाई कर्मयोगियों का स्वागत
730