भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय अंतर्गत कार्यरत 152 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।जिसमें एसआरपीएफ के भी 25 पुलिस कर्मचारियों का समावेश है ।कोरोना संक्रमित होने वाले 32 पुलिस अधिकारी एवं 120 पुलिस कर्मचारी सहित कुल 152 पुलिस कर्मियों में 27 पुलिस अधिकारी एवं 87 पुलिस कर्मचारी सहित कुल 114 पुलिस कर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं।कोरोना को मात देकर पुनः अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने वाले कोरोना योद्धाओं का उनके पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक द्वारा गुलदस्ता देकर एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके ऊपर फूलों की वर्षा करके
भव्य स्वागत किया जा रहा है ।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के अनुसार कोरोना संक्रमित होने वाले 152 पुलिस कर्मियों में 114 पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल द्वारा छुट्टी दे दी गई है, उनमें 19 पुलिस अधिकारी एवं 61 पुलिस कर्मचारी सहित कोरोना को मात देकर आने वाले कुल 70 पुलिस कर्मियों ने 14 दिन का होम क्वारंटीन का समय पूरा होने केबाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लिया है । 5 पुलिस अधिकारी एवं 26 पुलिस कर्मी सहित कुल 31 पुलिस कर्मचारियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 14 दिन का होम क्वारंटीन का समय बीतने के बाद भी 1 पुलिस अधिकारी एवं 4 पुलिस कर्मियों ने अभी तक अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया है। जिसमें 3 पुलिस कर्मियों ने मेडिकल लीव लिया है।
कोरोना संक्रमित होने वाले पुलिस कर्मचारियों में सबसे अधिक 6 पुलिस अधिकारी एवं 23 पुलिस कर्मी सहित कुल 29 पुलिस कर्मी शांतिनगर पुलिस स्टेशन के हैं । जिसमें सभी पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं ,जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसी प्रकार 27 पुलिस कर्मी नारपोली पुलिस स्टेशन के हैं ,जिसमें 26 पुलिस कर्मी कोरोना को मात देचुके हैं और 1 पुलिस कर्मी का अभी उपचक चल रहा है। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के 21 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए थे, जिसमें 20 पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं और 1 पुलिस कर्मी का उपचार चल रहा है। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के 18 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसमें 13 पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं और 5 पुलिस कर्मियों का उपचार चल रहा है।इसी प्रकार निजामपुर पुलिस स्टेशन के कोरोना संक्रमित हुए 18 पुलिस कर्मियों में से 13 पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं और 5 पुलिस कर्मियों का अभी उपचार चल रहा है । पुलिस परिमंडल 2 के अंतर्गत सबसे कम 8 पुलिस कर्मी कोनगांव पुलिस स्टेशन के संक्रमित हुए थे, जिसमें 7 पुलिस कर्मी ठीक हो गए हैं और 1 पुलिस कर्मी का उपचार चल रहा है। पुलिस नियंत्रण कक्ष के 6 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे, सभी ठीक हो गए हैं। भिवंडी में तैनात एसआरपीएफ गट क्रमांक 9 अमरावती के 25 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गए थे, जिसमें से 1 अधिकारी एवं 17 कर्मचारी सहित कुल 18 पुलिस कर्मियों का अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है ।
भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय अंतर्गत कार्यरत 152 पुलिस कर्मी हुए कोरोना संक्रमित
957