बाबरी मस्जिद, रामजन्मभूमि पर आनेवाले सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क*
भिवंडी – भिवंडी को देश का मिनी भारत कहा जाता है यहा देश के अलग अलग राज्य से लोग रोजी-रोटी के लिए अपना जीवन यापन करने के साथ-साथ अपने सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम मिलजुलकर कर शान्ति पूर्ण ढंग से मनाते है, किसी भी वर्ग व समाज के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम मे किसी तरह का वाद-विवाद न हो सभी आयोजन शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाये इसके लिए समय समय पुलिस प्रशासन स्थानीय समाजसेवी, नेता, व्यवसायी सहित मोहल्ला शातंता समिति की बैठक बुलाकर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करता है लेकिन मंगलवार की शाम बुलाई गई बैठक कुछ अहम सी नजर आ रही थी क्योंकि ईद ए मिलादु नबी त्यौहार के साथ साथ इसी बीच बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि का फैसला आने वाला है, भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन मे परिमंडल 2 के अन्तर्गत नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालो जी शिंदे की अध्यक्षता और पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, व सहायक पुलिस आयुक्त नितीन जी के निर्देश पर मोहल्ला शातंता समिति, पुलिस मित्र, पुलिस पाटील, समाजसेवी, सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगो की बैठक बुलाई गई, इस बैठक बताया गया है ईद ए मिलादु नबी त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के साथ साथ एकता अखंडता कायम रखे। वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मालोजी शिंदे , पोलिस निरीक्षक प्रशासन पंढरीनाथ भालेराव, शांतता समिति सदस्य सुमित्र कांबले, राजेंद्र शिंदे, सरदार चांद शेख, युसूफ मंसूरी पोलीस पाटील गिरधर पाटिल, निलेश माली, नितिन पाटिल, पुलिस मित्र आसिफ अंसारी, फारूक अंसारी, अकबर शेख आदि मौजूद थे