भिवंडी । एच बी टी संवाददाता
भिवंडी सोमवार 6 जनवरी को भिवंडी पुलिस ने 71 मामलों का निपटारा करने के साथ ही एक कार्यक्रम के दौरान करोडों का जप्ती मुद्देमाल 71 शिकायतकर्ताओं को वापस करने का सराहनीय कार्य किया है। मिली जानकारी के मुताबिक भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले भिवंडी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 71 मामलों का निपटारा कर करोडों का जप्ती मुद्देमाल सभी 71 शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया है। मा. पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग ठाणे शहर श्री.अनिल कुंभारे के नेतृत्व में इस मुद्देमाल हस्तांतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। श्री.अनिल कुंभारे के मौजूदगी में करोडों का जप्ती मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को वापस किया गया। पुलिस के मुताबिक भिवंडी पुलिस परिमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में अलग- अलग 71 मामले दर्ज थे, जिसे पुलिस ने निपटारा करते हुए और करोडों का मुद्देमाल जप्त किया था, जो शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया गया है। बताया जाता है कि 71 मामले दर्ज थे जिसमें 10 लाख 61 हजार 820 रुपये कीमत के सोने के दागीने, और 7 लाख 44 हजार 500 रुपये कीमत के वाहने, 42 लाख 28 हजार 247 रुपये कीमत के मोबाइल, 48 लाख 25 हजार 773 रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामन, काॅपर, काॅईल, मेडिकल पाउडर और नगद 5 लाख 11 हजार 850 रुपये कीमत का मुद्देमाल जप्त किया था। जिसकी कुल कीमत 1 करोड 13 लाख 72 हजार 190 रुपये थी, इन सभी जप्ती मुद्देमाल को 71 शिकायतकर्ताओं को वापस कर दिया गया है। पुलिस की इस तरह सराहनीय कार्य को सभी लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
भिवंडी पुलिस ने करोड़ों का जप्ती मुद्देमाल शिकायतकर्ताओं को कियाा वापस
617