#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी मनपा द्वारा किया जा रहा है पूरे शहर को सेनेटाइजिंग

721

फहीम अंसारी।
भिवंडी । पूरे राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है| लेकिन संयोग से भिवंडी मनपा सहित ग्रामीण इलाके में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है| मनपा प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिये जहां नागरिकों को सावधान रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है| वहीं कोरोना वायरस के प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिये मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा पहले दिन से ही कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया रहा है| इस समय मनपा इलाके की सड़कों एवं गलियों में भी कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉंगिंग किया जा रहा है|
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रतिबंधात्मक उपाय के लिये मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर सड़कों पर बड़े स्प्रे मशीन, फायर ब्रिगेड के वाहनों और गली मोहल्लों में फॉगिंग मशीन के माध्यम से दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है| मनपा स्वास्थ्य विभाग के पास इस समय सिर्फ 30 फॉंगिंग मशीन है| जिससे दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है| लेकिन राज्य में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर दवाओं का छिड़काव करने के लिये 20 नई फॉंगिंग मशीन मंगाई जा रही है| जो जल्द ही आने वाली है| इसी तरह से 155 कर्मचारियों द्वारा पीठ पर स्प्रे द्वारा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है| इसके लिये पीठ पर लेकर छिड़काव करने वाला 100 नया पंप एवं टाटा एस पर चलने वाला पांच स्प्रे पंप और पांच फॉंगिंग मशीन जल्द ही आने वाली है|
मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने बताया कि इसके लिये प्रमुख स्वास्थ्य निरीक्षक के नियंत्रण में प्रत्येक प्रभाग समितियों में एक-एक स्वतंत्र टीम तैयार की गई है| जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 100 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है| मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सभी नगरसेवकों को अपने प्रभाग समिति के स्वास्थ्य निरीक्षक से संपर्क करके अपने इलाके में व्यवस्थित तरीके से फॉंगिंग एवं दवाओं का छिड़काव कराने का अनुरोध किया है| मनपा आयुक्त ने फॉंगिंग सहित दवाओं के छिड़काव में लगे मनपा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वतः सावधान रहने का अनुरोध करते हुये समय-समय पर साफ़ पानी से हाथ धोने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने का अनुरोध किया है| मनपा आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों सहित शहर के सभी नागरिकों,नगरसेवकों एवं मनपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण पर स्वतः सावधान रहने और दूसरों को भी सावधान रहने के लिये जागरूक करने का अनुरोध किया है|
सेनेटाइजिंग के लिये समाजसेवक भी आने लगे हैं सामने
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिये समाजसेवक पद्माकर चौधरी एवं नगरसेवक बालाराम चौधरी ने सेनेटाइजिंग करने के लिए गाड़ी का प्रबंध करके पूरे इलाके का सेनेटाइजिंग कराया| उनका मानना है कि कोरोना वायरस को लेकर जितनी सतर्कता मुंबई में की जा रही है| उससे कई गुना ज्यादा भिवंडी शहर को किया जाना चाहिये| क्योंकि भिवंडी शहर की घनी आबादी में यदि एक मरीज भी निकलता है तो सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकता है| जिसके कारण 12 गाड़ियों द्वारा पूरे इलाके का सेनेटाइजिंग कराया जा रहा है|
इस तरह पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर द्वारा स्वंय के खर्च से कामतघर,ओसवाल वाड़ी,चौधरी कंपाउंड,भारत कॉलोनी सहित अन्य इलाकों की सड़कों एवं गलियों में सेनेटाइजिंग का काम कराया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *