भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी शहर में जगह जगह रास्ते पर वाहन खडा कर दिया जाता है जिसकारण सदैव यातायात बाधित रहनेे केे कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की समस्याओंं का सामना करना पडता है ।इस समस्या के समाधान के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने भिवंडी मनपा प्रशासन सेे बैरीकेेेट एवं जैमर की मांग की थी । जिसे मनपा प्रशासन ने स्वीकारते हुए पुलिस उपायुक्त परिमंडल- 2 के लिए लोहे के 150 बैरीकेट एवं वाहनों को जगह पर जाम करने के लिए 30 जैमर दिया है। जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील, मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया एवं अतिरिक्त मनपा आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर एवं किसन गावित को दिया ।उक्त अवसर पर मनपा स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी,सभागृह नेता विलास पाटील, नगरसेवक अरुण राउत,सिद्धेश्वर कामूर्ति, उपायुक्त मुख्यालय दीपक सावंत,शहर अभियंता एल.पी.गायकवाड़,सहायक आयुक्त मारुती गायकवाड़,प्रीतम पाटील,नूतन खाड़े,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नितिन मोकाशी एवं जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे।
भिवंडी मनपा द्वारा पुलिस को दिया गया बैरीकेट एवं जैमर
800