भिवंडी। एच बी टी संवाददाता
भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा घरेलू एवं सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार घरेलू गणपति की ऊंचाई 2 फिट तक एवं सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए गणपति की अधिकतम ऊंचाई 4 फिट रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गणपति को लाने एवं उनके विसर्जन के लिए कोई जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा ।महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील एवं मनपा आयुक्त डॉ. पंकज आशिया ने कहा कि नागरिको की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव के मंडप में थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर की सहायता से बुखार की जांच करना और मंडप के प्रत्येक लोगों का नाम दर्ज करना आवश्यक है। जिसका सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल,शहर के नागरिकों एवं गणेश भक्तों को पालन करना आवश्यक है ।मनपा द्वारा मनपा मुख्यालय में गणेशोत्सव के आयोजन के लिए भिवंडी पुलिस,सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक का आयोजन करके उक्त प्रकार का दिशा निर्देश दिया गया है।उक्त बैठक में पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे,स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी,विरोधी पक्षनेता यशवंत टावरे एवं गणेशोत्सव महामंडल के अध्यक्ष मदन भोई सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को लेकर घरेलू एवं सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आधार पर मनपा द्वारा अपनी नियमावली तैयार की गई है। जिसके तहत घरेलू गणपति के आगमन एवं विसर्जन के लिए अधिकतम 5 व्यक्ति होना चाहिए,गणपति का कम से कम सजावट किया जाना चाहिए,जिसमें पर्यावरण का ध्यान दिया जाना चाहिए ।गणपति के सजावट में थर्माकोल एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए,गणपति के दर्शन, तीर्थप्रसाद एवं महाप्रसाद के लिए किसी के यहां आने-जाने से परहेज किया जाना चाहिए। विसर्जन स्थल पर अधिक समय न रुके इसके लिए घर पर ही आरती एवं पूजन करके आना चाहिए । इसके साथ विसर्जन घाट पर ही विसर्जन करने का निर्देश दिया गया है।
मनपा ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि बड़े घर में गणपति का विसर्जन सिंटेक्स की बड़ी टंकी में करके उसका निर्माल्य जमा करके उसे मनपा के सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है ।मिट्टी के गणेश की मूर्ति की पूजा करें और उसे घर पर बाल्टी में विसर्जित करें। पीओपी गणपति के विसर्जन के लिए अमोनिया बाइकार्बोनेट का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है ।
मंडप को दिन में तीन बार सेनेटाइज करना आवश्यक है, मनपा ने कोरोना संक्रमण को लेकर सार्वजनिक गणेशोत्सव की स्थापना टालने का अनुरोध किया है । गणेशोत्सव का आयोजन करने के लिए मंडल ने यदि निर्णय ले लिया है तो कम से कम दिन का आयोजन करना चाहिए, जिसके लिए गणपति की ऊंचाई अधिकतम 4 फिट होनी चाहिए।मंडल को दिन में कम से कम तीन बार सेनेटाइज करना आवश्यक है।मंडप में थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर से दर्शकों का बुखार जांच करके उसे दर्ज करना आवश्यक है और मंडप में एक साथ 5 से अधिक कार्यकर्ता नहीं रहना चाहिए। मंडप में रहने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क लगाना आवश्यक है।
सामाजिक संदेश देने का अनुरोध
गणेशोत्सव मंडलों को गणपति दर्शन कराने के लिए केबल नेटवर्क,ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है ।भीड़ को रोकने के लिए जुलूस,अन्नदान एवं महाप्रसाद आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। गणपति दर्शन में भीड़ बढ़ाने के लिए विज्ञापनों पर रोक लगाया गया है। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी एवं सामाजिक संदेश का विज्ञापन करने का अनुरोध किया गया है ।
मंडप की ऊंचाई अधिकतम 12 फिट
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडप की ऊंचाई 12 फिट से अधिक नहीं होनी चाहिए। मंडप के ऊंचाई की अनुमति लेना एवं मंडप में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का नाम दर्ज करना मंडल के लिए आवश्यक है। हॉटस्पॉट एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों के गणपति के विसर्जन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के नागरिकों को मनपा का सहयोग करना चाहिए ।
भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा गणेशोत्सव हेतु जारी किया गया दिशा-निर्देश, घरेलू गणपति 2 फिट एवं सार्वजनिक गणपति 4 फिट
826