भिवंडी । एच बी टी संवाददाता
महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने शिक्षकों को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि शिक्षक वर्ग ने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ही विभिन्न उपक्रमों में समय-समय पर अपनी बहुमूल्य सेवाएं देकर शहर का सहयोग किया है ।जिसके लिए उनके सेवाकार्य का अभिनंदन करना आवश्यक है।इसीलिए महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पत्र लिखकर शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं ।
महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील ने कहा कि मनपा द्वारा शिक्षकों को स्वच्छ सर्वेक्षण,लोकशाही पखवाड़ा,मतदाता सूची,जनगणना एवं सर्वेक्षण सहित जो भी काम दिया जाता है,शिक्षकों द्वारा उसे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ किया जाता है। कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के समय में शहर की प्रत्येक बस्तियों एवं मोहल्लों में जाकर सभी नागरिकों का सर्वे करके उन्हें आर्सेनिक एल्बम की दवाएं देने एवं राशन आदि वितरित कर अच्छा काम करने वाले शिक्षक भी कोरोना योद्धा हैं ,महापौर ने कहा कि इस समय स्कूल बंद हैं। लेकिन शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं और कुछ शिक्षक तो विद्यार्थियों के घर भी जाकर उन्हें पढ़ा रहे हैं । महापौर प्रतिभा पाटील ने शिक्षकों को समाज के आदर्श,ध्येयवादी,कर्तव्यनिष्ठ,निष्ठावान एवं विश्वसनीय बताते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं ।
भिवंडी मनपा महापौर ने शिक्षकों को बताया कोरोना योद्धा
627