भिवंडी।एम हुसेन।सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से ही भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी द्वारा धर्मराज संस्था के माध्यम से ताड़ाली स्थित संचालित कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन दोनों समय 15000 मजदूरों को भोजन दिया जाता था । लेकिन मनपा एवं सरकार द्वारा कोई सहयोग ने मिलने के कारण सोमवार से बंद कर दिया गया है।जिसके कारण ताड़ाली,कामतघर एवं अंजुरफाटा क्षेत्र के 15 हजार गरीब मजदूरों को सोमवार से भोजन नहीं मिल पायेगा, जिसकारण उन्हें भूंखे पेट ही सोना पड़ेगा ।
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को भेजे गये पत्र में भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी ने कहा है कि लॉकडाउन लगने के बाद 25 मार्च से ही उन्होंने धर्मराज संस्था के माध्यम से ताड़ाली स्थित कम्युनिटी किचन शुरू कर दिया था। इस कम्युनिटी किचन से ताड़ाली,कामतघर,फेनेपाड़ा,अंजुरफाटा एवं अन्य क्षेत्रों के पावरलूम मजदूरों,गोदाम में काम करने वाले मजदूरों एवं बेघर आदि 15000 लोगों को दोनों समय प्रतिदिन भोजन दिया जाता था।लेकिन सरकार से उन्हें किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई ।
जबकि धर्मराज संस्था के कम्युनिटी किचन का दौरा कोकण विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त,उपविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार ने किया था और सराहना भी की थी। निलेश चौधरी ने बताया कि जो काम मनपा व सरकार का था उसे हमारी संस्था कर रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अब तक लगभग ढाई लाख गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने मनपा आयुक्त एवं उपविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया था कि 14 अप्रैल तक ही राशन उनके पास है यदि उन्हें सरकार से कोई सहायता नहीं मिलती है तो वह कम्युनिटी किचन नहीं चला पायेंगे। इसके बाद भी मनापा एवं सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया । उन्हें केवल मौखिक रूप से सहायता देने का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि गरीब मजदूरों,बेघर एवं भूंखे लोगों को भोजन एवं पानी देना सरकार की योजना में शामिल है। भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी ने ताड़ाली स्थित संचालित धर्मराज कम्युनिटी किचन को सरकार से स्वंय चलाये जाने की मांग करते हुये बंद कर दिया है ।
भिवंडी में आज से 15 हजार गरीब मजदूरों को नहीं मिलेगा भोजन , मनपा से कोई सहायता ने मिलने के कारण धर्मराज कम्युनिटी किचन हुआ बंद
704