भिवंडी । भिवंडी में पिछले कई दिनों से यह चर्चा बनी हुई थी के एनआरसी सी ए ए एनपीआर के खिलाफ मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ सांसद असद ओवैसी की सभा भिवंडी के परशुराम तावरे स्टेडियम में होगी पर पिछले 2 दिनों से जो दिल्ली के हालात हिंसक है उसको देखते हुए भिवंडी के पुलिस ने इस कार्यक्रम की परवानगी नहीं दी और बता दें कि भिवंडी में भाजपा के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने यह कह दिया के असद ओवैसी को हम यह सभा करने नहीं देंगे और उन को भिवंडी आने से भी रोका जाएगा इसी संबंध में जब एम आई एम अध्यक्ष खालिद गुड्डू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि के भिवंडी में असद साहब को आने से कोई नहीं रोक सकता पर आज एम आई एम के भिवंडी महासचिव एडवोकेट अमोल कांबले ने पत्रकार परिषद करके यह बताया असद साहब का भिवंडी दौरा कैंसिल कर दिया गया है और असद साहब के तरफ से हमें यह आदेश है के दिल्ली में जो हिंसा हुई है और हम नहीं चाहते कि कोई विरोध हो और हमारे आने से भिवंडी के माहौल बिगड़े इस वजह से हम यह सभा औरत करते हैं और सबसे पहले हमारा देश है बाद में पार्टी सभा तो हम बाद में भी कभी ले सकते हैं पर अगर हमारे आने से कोई माहौल खराब होता है तो हम यह नहीं चाहते यह जानकारी एडवोकेट अमोल कामले द्वारा पत्रकार परिषद करके दी गई इस पत्रकार परिषद में एमआईएम अध्यक्ष खालिद गुड्डू मौजूद नहीं थे। सभा को दरखास करके अगले महीने में करने के बारे में कहा गया है आज सुबह ही एम आई एम के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि कर दी गई थी के कार्यक्रम नहीं होगा रद्द कर दिया गया है।
भिवंडी में एम आई एम चीफ असद ओवैसी की सभा हुई रद्द
658
Приобретение диплома ПТУ с сокращенной программой обучения в Москве