भिवंड।एम हुसेन। भिवंडी में कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज पाये जाने से पूरे शहर में भय और चिंता का माहौल पैदा हो गया है, कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसका पहचान छिपाया जाना चाहिये।इसकी अपेक्षा कोरोना के संक्रमित मरीज की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। जिसमें संक्रमित मरीज का नाम,मोबाइल नंबर एवं पता अंकित होने से मरीज और उसके परिवार की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भिवंडी के मंगल बाज़ार स्लैब क्षेत्र के एक व्यक्ति को भिवंडी बाईपास स्थित टाटा आमंत्रा के सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया था, जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसे उपचार के लिये ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है ।कोरोना के संक्रमित मरीज की पहचान छिपाया जाना जहां अनिवार्य है, वहीं किसी ने संक्रमित मरीज की दो पन्ने की मेडिकल रिपोर्ट वायरल कर दी । जिसमें संक्रमित मरीज का नाम,पता एवं मोबाइल नंबर भी अंकित है । संक्रमित मरीज की मेडिकल रिपोर्ट वायरल किये जाने उसके एवं उसके परिवार की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है, जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने भारी नाराजगी व्यक्त की है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीज की मेडकिल रिपोर्ट मनपा अधिकारियों की मिलीभगत से वायरल की गई है, जिसके लिये मेडिकल रिपोर्ट वायरल करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोरोना संक्रमित मरीज की मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले मनपा के चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा से संपर्क करने पर पहले तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। लेकिन बाद में इसकी जांच मनपा आयुक्त से कराने की सलाह दे दिया, इस मामले को लेकर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया ।मनपा सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा आयुक्त पालक मंत्री से वीडियो कांफ्रेसिंग में व्यस्त हैं।
भिवंडी पूर्व विधानसभा के सपा विधायक रईस कासम शेख ने कोरोना संक्रमित मरीज की मेडिकल रिपोर्ट वायरल किये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से मेडिकल रिपोर्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।
भिवंडी में कोरोना के मरीज की मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल करनेवाले के विधायक ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
601