भिवंडी शमसेर अली भिवंडी तालुका के लोनाड ग्रामपंचायत सीमातर्गत टीवीएस कंपनी के गोदाम में सोमवार की सुबह भीषण आग लगी ।इस भीषण आगजनी में गोदाम में जमा रखे हुए करोडो रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक होने की घटना घटित हुई है ।
भिवंडी तालुका के
कल्याण – पडघा रोड पर लोनाड गांव सीमातर्गत गोदाम में टी वी एस कंपनी के विविध इलेक्ट्रॉनिक सामान जमा रखा हुआ था ।जिसमें मोबाईल ,टीवी ,फ्रिज ,एसी आदि सामान का समावेश था ।आज सुबह के समय अचानक
इस गोदाम में भीषण आग लग गई देखते देखते कुछ ही क्षण में आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया,इस भीषण आग के
धुएं से ५ किलोमीटर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था । यह आग कैसे रगी इसका कारण अद्यापि जानकारी नहीं मिली है, इसी दरम्यान इस आगजनी की सूचना मिलते ही भिवंडी,कल्याण डोंबिवली,उल्हासनगर महापानगरपालिका के अग्निशमन दल की गाडी घटनास्थल पर पहुंच गई और जवानों ने ५ घंटों के अथक प्रयासों से आग को नियंत्रित करने में सफल हुए ।अभी उक्त घटनास्थल पर कुलिग का काम शुरु है इस प्रकार की जानकारी अग्निशमन दल के अधिकाऱी ने दी है ।उक्त आगजनी घटना का मामला पडघा पुलिस ने दर्ज कर लिया है जिसकी जांच शुरू कर दी गई हैं ।