#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी में धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं हो गईं घायल; ये था कारण

3

ठाणे जिले के भिवंडी में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में शनिवार को भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम में भभूति पाने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई। अफरा-तफरी की स्थिति पैदा होने पर धीरेन्द्र शास्त्री मंच से उठकर चले गए। वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। गनीमत रही कि घायल महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, भिवंडी के मानकोली नाके के पास स्थित इंडियन ऑयल कंपनी परिसर में धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने कथा के बाद लोगों को एक-एक कर भभूति के लिए मंच की ओर बुलाया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पहले महिलाएं आएं उसके बाद पुरुष आएंगे। कथा सुनने आई महिलाएं पहले कतार में लगी और उसके पीछे पुरुषों ने भी लाइन लगाया। भभूति (राख) लेने के लिए जैसे ही लोग आगे आए उसी दौरान एक साथ भीड़ उमड़ पड़ी, जो नियंत्रण के बाहर हो गई। लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर बाहर निकाला और स्टेज पर बैठाया। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि हादसे में कुछ महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई हैं।