भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसकारण भिवंडी का कपडा उद्योग पूर्व दो महीने से बंद पडा है। पावरलूम बंद होने के कारण मजदूरों को पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है जो चिंता का विषय बना हुआ।और कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के कारण पावरलूम पुनः शुरु होने का चित्र दिखाई नहीं दे रहा था ।परिणामस्वरूप मजदूर पुनःअपने मूल गावं वापस जाने लगे जिससे कपडा व्यवसाय आज भी नुकसान में जाने की स्थिति निर्माण हुई है ।इसलिए जल्द से जल्द पावरलूम शुरु होना अतिआवश्यक है इस प्रकार की जानकारी देते हुए विधायक रुपेश म्हात्रे ने पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में जिलाधिकारी से भेंटवार्ता कर सत्य परस्थिती से उनका ध्यान केंद्रित कराया था ।जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने शासन का मार्गदर्शन लेकर जल्द से जल्द पावरलूम शुरु करने के लिए परमीशन दिया जाएगा इस प्रकार का आश्वासन दिया है। इस संदर्भ में मनपा मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आज से भिवंडी पावरलूम उद्योग शुरू करने के लिए आदेश ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने शासन के आदेशानुसार दिया है ।जिसकारण आगामी कुछ ही दिनों में पावरवूम कारखाना शुरू हो जाएगा ।
भिवंडी में पावरलूम शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने दिए आदेश
618