भिवंडी – भिवंडी शहर क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए होने वाली भागदौड़ सहित अन्य परेशानी का समाधान करने के लिए सांसद कपिल पाटिल ने केंद्रीय मंत्रालय( सुषमा स्वराज) के समक्ष पत्र व्यवहार किया था जिसे गंभीरता से लेते हुए पासपोर्ट कार्यालय के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उक्त पासपोर्ट कार्यालय भिवंडी के ब्राम्हण आली स्थित पुराना पोस्ट कार्यालय इमारत में शुरु किया जाएगा, इस इमारत का नूतनीकरण के लिए भूमिपूजन सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों गुरुवार को सायंकाल किया गया है।उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हसमुख ठक्कर ,विधायक महेश चौघुले ,महापौर जावेद दलवी ,भाजपा गटनेता निलेश चौधरी ,नगरसेवक सुमित पाटिल ,शरद धुले, वसीम अंसारी ,कांग्रेस युवा नेता इरफान पटेल,महिला आघाडी प्रमुख ममता परमाणी ,प्रदीप पप्पू राका ,विशाल पाठारे आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय इमारत नूतनीकरण करने का काम आगामी दस दिनों में पूरा होगा और भिवंडी करों के लिए पासपोर्ट कार्यालय में कामकाज शुरु हो जाएगा। परिणामस्वरूप भिवंडी क्षेत्र के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए ठाणे स्थित जाने की परेशानियों से निजात मिलेगी।
भिवंडी में पासपोर्ट कार्यालय इमारत का भूमिपूजन सांसद कपिल पाटिल के हाथो।
668