■ यूसुफ मंसूरी
भिवंडी । भिवंडी जॉन २ पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल जी के आदेश पर और नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक सुरेश जाधव जी ने पुलिस मेमोरियल डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। किस प्रकार से देश के वीर जवानों ने अपनी जान की आहुति देश के लिए दी है, एक नाटक के सकल में कलर्स फाउंडेशन ने शनिवार की शाम भिवंडी शहर नारपोली पोलिस स्टेशन के अंतर्गत भंडारी कंपाउंड रामचंद्र हॉटेल के सामने एक कार्यक्रम का आयोजन दिखाया। भिवंडी नारपोली पोलिस स्टेशन द्वारा 21 अक्टूबर नेशनल पुलिस मेमोरियल डे (पुलिस स्मृति) दिन को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भाग लिया भिवंडी कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज़ खान ने अपनी टीम के साथ मिल कर एक नाटक के रूप में किया, यह दर्शाने की कोशिश की के देश के जवानों ने अपने लहू की आहुति दे कर देश की रक्षा की है जिस में देश की सीमा पर फौजी जवान तैनात है तो, वही देश के अंदर पुलिस कर्मी यह जब जब देश पर कोई संकट आया है तब तब देश के लिए जवानों ने अपने जान की बलि दी है और देश को यह कभी नही भूलना चाहिए कि अगर यह रक्षक नही होते तो हम कभी चैन की नींद नही सो पाते आज हम इनकी वजह से चैन की नींद सोते है और अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित महसूस करते हैं।
26/11 के शहीदों को याद किया गया उन की शहादत को याद किया गया किस तरह हेमंत करकरे, अशोक काम्टे, विजय सालस्कर, तुकाराम ओम्बले आदि शहीदों ने अपने लहू को बहाते हुए अपनी जान गवा दी, अपने परिवार की परवाह न करते हुए देश की खातिर अपना लहू बहा दिया इन की शहादत को देश कभी नही भुला सकता। भिवंडी जॉन 2 के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल जी के आदेश पर सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संजय बेंडे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन हुआ। इस अवसर पर संजय बेंडे ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी कलाकारों का यह काम देश सेवा व देश हित मे किया गया है। आप को बता दें कि यह नाटक भिवंडी कलर्स फाउंडेशन ने नारपोली पुलिस स्टेशन के लिए निशुल्क किया था। वहीं कलर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज़ खान का कहना है कि हम जागरूक नागरिक है और हमारा कर्तव्य है कि हम भी देश की सेवा में अपना अहम योगदान दे, इस कार्यक्रम से हम सब को सिख मिलना चाहिए कि देश की रक्षा का दाइत्व केवल देश के सुरक्षा कर्मियों का नही है बल्कि हम सब नागरिको का भी है। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई पुलिस निरीक्षक संजय बेंडे व पुलिस कर्मचारी विकास गोपनार, भावेश जाधव ने कार्यक्रम का संचालन भावेश जाधव ने किया, पुलिस शांतता समिति के सदस्य व साप्ताहिक हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी ने कहा कि यह कार्यक्रम इन पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत से और पुलिस मित्रों के सहयोग से कामयाब हो पाया है। इस अवसर पर भिवंडी शहर नारपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संजय बेंडे, पुलिस शांतता समिति सदस्य व हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी, पुलिस कर्मी भावेश जाधव, विकास गोपनार, के साथ पोलिस मित्र और सैकड़ों की संख्या में शहर के सम्मानीय नागरिक मौजूद रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
भिवंडी में मनाया गया नेशनल पुलिस मेमोरियल डे
1083