फहीम अंसारी।
भिवंडी। भिवंडी स्थित संचालित प्रसिद्ध बी एन एन महाविद्यालय द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र द्वारा आयोजित मेगा जाॅब फेयर का उद्घाटन करते हुए राज्य के कौशल विकास व अल्पसंख्यक विकास, औकाफ़ मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी की समस्या बड़े पैमाने पर बढ़ी है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । राज्य की सत्ता में विराजमान महाविकास आघाडी की सरकार चालू वित्तीय बजट अधिवेशन में बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के लिए रोजगार के लिए बड़ी योजना की घोषणा करेगी। किसी भी आरक्षण को प्रभावित किए बिना मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा।
भिवंडी में रोजगार मेले का उद्घाटन कार्यक्रम में आए राज्य के रोजगार कौशल व अल्पसंख्यक विकास औकाफ़ मंत्री नवाब मलिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा मुस्लिम समाज को शैक्षणिक आरक्षण मान्य करने के बाद भी कानूनी सलाह लेता हूं, मार्गदर्शन लेता हूं, ऐसा कहकर विषय को आगे टालने का काम किया है , लेकिन हम उच्च न्यायालय द्वारा मान्य मुस्लिम आरक्षण को नियमतः लागू करके अपना वादा पूरा करेंगे । उन्होंने भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा झगड़ा लगाने के सिवाय राजनीति नहीं करती। वह समाज में भ्रम निर्माण का कार्य कर रही है। मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार एससी-एसटी ,ओबीसी, मराठा आरक्षण में किसी तरह का हस्तक्षेप व नुकसान ना करते हुए मुस्लिम समाज को आरक्षण देने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी आरक्षण को प्रभावित किए बिना मुस्लिमों को आरक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में पदमाश्री अन्नासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नति मंडल के संस्था अध्यक्ष विजय जाधव, महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील, उपायुक्त दीपक कुर्लेकर, संस्था के कार्याध्यक्ष बी डी काले, प्राचार्य डॉ अशोक वाघ सहित महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य डी एल अहिरे तथा अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि व विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे।
भिवंडी स्थित बी एन एन महाविद्यालय में कौशल विकास केंद्र संचालित विशाल रोजगार मेला का आयोजन विनोद भानूशाली व इमाम अंसारी द्वारा किया गया था। जिसका उद्घाटन राज्य के कौशल विकास तथा अल्पसंख्यक विकास, औकाफ़ मंत्री नवाब मलिक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री अन्ना साहेब जाधव भारतीय समाज उन्नति मंडल के संस्था अध्यक्ष विजय जाधव ने किया। कार्यक्रम में प्रस्तावना भाषण संस्था के कार्याध्यक्ष बी डी काले ने कौशल विकास केंद्र की विधिवत जानकारी देते हुए मांग की है कि भिवंडी अल्पसंख्यक बाहुल्य शहर है। इसमें अल्पसंख्यक केंद्र महाविद्यालय की मान्यता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पदमाश्री अन्नासाहेब जाधव कौशल विकास केंद्र के द्वारा लगभग 45 तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इस रोजगार मेला में नौकरी पाने के लिए सुबह 11 बजे तक लगभग 650 विद्यार्थियों ने अपना नाम पंजीकरण कराया था। जिसमें बैंक, आईटी, रिटेलर, कॉल सेंटर सहित 28 कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार मेले में प्रत्यक्ष मुलाकात कर लोगों का चयन करने के लिए उपस्थित थे ,इस अवसर पर कुल 140 लोगों का चयन किया गया है ।उक्त अवसर पर आयोजक इमाम अंसारी ने उपस्थित मान्यवरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भिवंडी में मेगा जाॅब फेयर का आयोजन, इस बजट अधिवेशन में रोजगार संबंधित बड़ी योजना की होगी घोषणा – नवाब मलिक
626
вывод из запоя воронеж (вывод из запоя в воронеже) http://vyvod-iz-zapoya-v-stacionare-voronezh11.ru .
принудительный вывод из запоя краснодар https://vyvod-iz-zapoya-krasnodar11.ru/ .