भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी शहर में पिछले कई दिनों से एनआरसी सी ए ए के विरोध में हजारों लाखों की संख्या में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों सभी समाज के लोग एक साथ मोर्चे में शामिल होकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं इसी को देखते हुए एम आई एम ने भी सोमवार कि शाम कैंडल मार्च मोर्चा निकाल कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की आपको बता दें भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू के नेतृत्व में यह मोर्चा निकाला गया जैसा कि इसके पहले भी बिगर पुलिस परमिशन के मोर्चे निकाले जा चुके हैं इस बार भी पुलिस ने परमिशन नहीं दी लेकिन उसके बावजूद मोर्चा सफल रहा मोर्चे में सैकड़ों की संख्या में हिंदू मुस्लिम सभी लोग शामिल रहे इस मोर्चे में भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू ने कहा की इस काले कानून का हम विरोध करते हैं और हरगिस हम इसे लागू नहीं होने देंगे जैसा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में सी ए ए का बिल फाड़ कर अपना विरोध दर्ज कराया था हम भी एन आर सी सी ए ए जैसे काले कानून का विरोध करते हैं
भिवंडी में सफल रहा एम आई एम का कैंडल मार्च सी ए ए और एन आर सी के विरोध में निकाला गया
678