#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी में 13 लाख रुपये की घरफोडी का मामला उजागर ; मुख्य आरोपी सहित माल बरामद

744

भिवंडी । एम हुसेन। नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत 13 लाख रुपये की घरफोडी की घटना घटित हुई थी जिसे पुलिस को 24 घंटे में उजागर करके व माल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त घरफोडी प्रकरण में आरोपियों के पास से 13 लाख 32 हजार 646 रुपये की चोरी हुआ मालबरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके 4 साथियों को पुलिस तलाश कर रही है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीज मोहम्मद इद्रीस खान (36 निवासी , शांतीनगर भिवंडी) नामक को मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा लकी, व शमी सहित अन्य 2 साथी इस प्रकार कुल 4 लोग फरार हैं । गौरतलब है कि भिवंडी शहर में लॉकडाउन के दौरान आपराधिक मामले में कमी हैं । परंतु अनलॉक के दौरान पुनः आपराधिक मामलो में वृद्धि हो रही है इस प्रकार के विविध पुलिस स्टेशन में दर्ज होने वाले मामले से पुष्टि हुई है।जिसमें भिवंडी के ओसवालवाडी परिसर में चेतन सूरजमल गढवाल रहते हैं इनका राहनाल गावं के कांचन कंपांउंड में राजश्री वेअर हाउस नाम का गोडाउन है ।उक्त गोडाउन में कपडा तैयार करने के लिए उपयोगी (धागे) यार्न जमा रखा था ।प्रतिदिन के अनुसार 5 अगस्त को सायकाल के समय गोडाउन बंद करके चेतन घर चले गए थे।पुनः दूसरे दिन गोडाउन खोलने के लिए आए इन्हें गोडाउन का शटर खुला हुआ दिखाई दिया ।जिसके बाद वह तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में पहुंचे और गोडाउन से 13 लाख 32 हजार 646 रुपये का धागा यार्न चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी ।इनकी शिकायत पर पुलिस ने विविध धाराओं के अनसार अज्ञात चोरों के विरुद्ध घरफोडीचा का मामला दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक आर. जे. व्हरकटे सहित पुलिस हवालदार सातपुते, पुना. सोनगीरे , पुलिस सिपाही जाधव , बंडगर , शिरसाठ पर आधारित पुलिस पथक ने बडी सक्रियता से जांच शुरु की ।इसी दरम्यन, जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक व्हरकटे को तांत्रिकबाबा एवं मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि , घरफोडी मामले का 1 संशयित आरोपी भिवंडी के धमणकर नाका परिसर में आने वाला है ।इस प्रकार की जानकारी के अनुसार पुलिस पथक ने उक्त स्थान पर जाल बिछाकर अजीज को हिरासत में लेेे लिया और उससे गहन पूछ ताछ किया तो उसने 4 साथियों की मदद से घरफोडी को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया ,इसके पास से चोरी किया हुआ माल भी बरामद कऱ लिया है इस प्रकार की जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक व्हरकटे ने दी है।उक्त मामले के फरार आरोपियों की तलाश शुरु है बहुत जल्द हम फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे इस प्रकार विश्वास व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *