भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है । कुछ दिन पहले गोदाम से 14 लाख 27 हजार 200 रुपये कीमत का ब्रास व कॉपर शीट चोरी होने की घटना श्रीराम कॉम्प्लेक्स राहनाल स्थित घटित हुई थी । इस चोरी प्रकरण में व्यावसायिक संदीप प्रकाश शाह ने 22 अगस्त 2020 को नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था ।इस शिकायत के बाद नारपोली पुलिस ने जांंच करते हुए तांत्रिक जानकारी व अपने गुप्त मुुुुखबिर के द्वारा चोरी की घटना की जांच करते हुए उक्त चोरी प्रकरण में शैतानसिंग जसवंतसिंग सोलंकी (33 निवासी .नागपाडा मुंबई ) व फारूक हसन शेख ( 42 निवासी . कलवा ) इन दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो इन दोनों ने गोदाम से ब्रास व कॉपर मेटल शीट चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया ।जिसके बाद इनके पास से अभी तक 1436 किलो का 7 लाख 18 हजार 200 रुपये कीमत का ब्रास शीट नारपोली पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस प्रकार की जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने दी है। उक्त चोरी प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं।
भिवंडी में 7 लाख रुपये का माल सहित दो चोर गिरफ्तार
776