भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी रोड स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को लेकर चौथी विशेष श्रमिक ट्रेन बिहार के मधुबनी के लिये आज रवाना हुई है। 1449 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बुधवार की शाम 5 बजकर 40 मिनट पर बिहार के मधुबनी जाने वाली विशेष श्रमिक ट्रेेन को रवाना किया गया । इस अवसर पर पुलिस,राजस्व विभाग के साथ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। विशेष श्रमिक ट्रेन से बिहार के मधुबनी जाने वाले प्रवासी श्रमिकों का किराया 760 रूपये था, लेकिन मुख्यमंत्री सहायता निधि से जिलाधिकारी ठाणे के खाते में एक करोड़ रूपये की निधि जमा किये जाने के कारण प्रवासी श्रमिकों से कोई किराया नहीं लिया गया है। प्रवासी श्रमिक मजदूरों के लिये श्री भैरव सेवा समिति एवं अखिल भारतीय गुजराती समाज द्वारा भोजन का पैकेट,पानी,मास्क एवं नाश्ता आदि दिया गया है। भिवंडी रोड स्टेशन से इससे पहले विशेष श्रमिक ट्रेन गोरखपुर,जयपुर एवं पटना के लिये रवाना हो चुकी है ,आशा व्यक्त किया जा रहा है कि आगामी दिनों अन्य ट्रेन चलाई जाएगी ।
भिवंडी से चौथी विशेष श्रमिक ट्रेन 1449 श्रमिकों को लेकर बिहार के लिये हुई रवाना
610
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?