#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भिवंडी हादसे में मृतकों की संख्या सात हुई; 12 को बचाया, इमारत का मालिक हिरासत में

178

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में बीते दिन ढही दो मंजिला इमारत के मलबे से रविवार को तीन और लोगों के शव बरामद किए गए। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि अब तक करीब 12 लोगों को बचाया गया है। अभी भी मलबे में दो मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मनकोली के वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में दो मंजिला इमारत के मालिक को हिरासत में लिया गया है। भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि पाटिल को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शनिवार को अपराह्न करीब पौने दो बजे इमारत ढह गई थी। दुर्घटना के बाद पिछले 42 घंटे से बचाव अभियान जारी है। फिलहाल एनडीआरएफ के कमांडर दीपक तिवारी के नेतृत्व में एनडीआरएफ की चार टीमें काम कर रही हैं। सावंत ने बताया कि इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे। ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे। साथ ही कई मजदूर इमारत के भूतल पर काम करते थे। जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर भूतल पर मौजूद थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसी के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं। सावंत ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन शव बरामद किए। उनकी पहचान सुधाकर गवई, प्रवीण चौधरी (22) और त्रिवेणी यादव (40) के रूप में हुई है। इससे पहले, नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि सुनील पीसा (38) नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब आठ बजे मलबे से निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल ले जाया गया। गोदाम में लोडिंग व अनलोडिंग के लिए आए एक कंटेनर व दो टेंपो भी मलबे में दब गए। सावंत ने कहा कि यह इमारत खाद्य उत्पाद कंपनी की है। सावंत ने कहा कि ऊपरी मंजिल के मलबे को हटा दिया गया है, लेकिन भूतल और पहली मंजिल का मलबा अभी तक नहीं हटाया जा सका है।

मुख्यमंत्री शिंदे देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे थे 

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ भिवंडी के आईजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से भी भेंट की। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की, जबकि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि पुनर्विकास को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। मैंने कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन जर्जर भवनों का सर्वेक्षण करें, जो मानसून के मौसम में कभी भी गिर सकते हैं। महानगरपालिका के एक अधिकारी के अनुसार, इमारत लगभग 10 साल पुरानी थी और हाल में इसकी छत पर लगाए गए एक मोबाइल टावर का यह भार नहीं उठा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *