कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। पिछले साल आई अभिनेता की फिल्म भूल-भुलैया 2 ने धमाल मचा दिया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई थी, जिसके बाद फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट की मांग कर रहे थे। इस बीच ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि इस फिल्म को रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा क्योंकि अभी अनीस बज्मी इसे लिख रहे हैं। अनीस बज्मी ‘वेलकम’, ‘रेडी’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी कुछ अद्भुत फिल्में दी हैं। निर्देशक अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘सेक्शन 108’ पेश कर रहे हैं, जिसका टीजर हाल ही में मुंबई में जारी किया गया था। टीजर लॉन्च के मौके पर अनीस बज्मी ने भूल भुलैया 3 के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ‘भूल भुलैया 3′ में समय लगेगा। हम अभी भी इसके लिखने की प्रक्रिया में हैं, इसलिए इस फिल्म को कर सकते हैं। लेकिन यह नहीं बताऊंगा कि यह कब रिलीज होगी।’
खूबसूरती से लिखी गई है सेक्शन 108
बता दें कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहले दो भागों ने दर्शकों का इतना मनोरंजन किया कि तीसरे भाग के लिए सभी में उत्साह बहुत अधिक है। वहीं फिल्म ‘सेक्शन 108’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही खूबसूरती से लिखी गई फिल्म है। मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और यही कारण है कि मैं इससे जुड़ा। यह एक बहुत ही मनोरंजक और दिलचस्प कहानी है। नवाजुद्दीन एक बहुत ही शानदार अभिनेता हैं और मुझे उनका काम पसंद है। इसलिए मैं उनके साथ काम करके खुश हूं।’ बता दें कि ‘सेक्शन 108’ का निर्देशन रशिक खान ने किया है। यह एक सस्पेंस ड्रामा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा मुख्य भूमिका में हैं।
खूबसूरती से लिखी गई है सेक्शन 108
बता दें कि ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहले दो भागों ने दर्शकों का इतना मनोरंजन किया कि तीसरे भाग के लिए सभी में उत्साह बहुत अधिक है। वहीं फिल्म ‘सेक्शन 108’ के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही खूबसूरती से लिखी गई फिल्म है। मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और यही कारण है कि मैं इससे जुड़ा। यह एक बहुत ही मनोरंजक और दिलचस्प कहानी है। नवाजुद्दीन एक बहुत ही शानदार अभिनेता हैं और मुझे उनका काम पसंद है। इसलिए मैं उनके साथ काम करके खुश हूं।’ बता दें कि ‘सेक्शन 108’ का निर्देशन रशिक खान ने किया है। यह एक सस्पेंस ड्रामा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा मुख्य भूमिका में हैं।