#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

भोजपुरी इंडस्ट्री पर फूटा खेसारी लाल का गुस्सा, गाने डिलीट होने पर बोले- धज्जियां उड़ा दूंगा

156

खेसारी लाल यादव का गाना ‘बोन्धु तीन दिन 2.0’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को रिलीज हुए अभी चंद दिन हुए हैं और अब तक यूट्यूब पर गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। नवरात्रि के खास मौके पर रिलीज हुए इस गाने में खेसारी के साथ शिल्पी राज भी मौजूद हैं, जो भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी सिंगर हैं। दोनों ही इस गाने का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। खेसारी लाल यादव ने गाने के प्रमोशन के दौरान कहा कि किसी की प्लानिंग बर्बाद मत करो। अगर बर्बाद करना है तो अपनी मेहनत से और अपनी ऊर्जा से किसी को तबाह करो। उन्होंने आगे बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर किसी के अंदर पावर है तो उनके साथ डांस करके देखे, गाना गाकर देखे ले। उनसे जीतकर देख ले। कुछ लोगों को करना नहीं आता है और खेसारी कैसे कर पा रहा है उससे वे सभी परेशान हैं। इसके आगे खेसारी लाल ने कहा कि वह किसी को भी रोकने नहीं आए हैं। अगर लोग यह सोच रहे हैं कि खेसारी को कैसे दबाया जाए और कैसे रोका जाए। तो वह रुकने वाले नहीं हैं। अगर किसी के अंदर इतनी शक्ति है तो उनके साथ दौड़े। कितने दिन आप बाढ़ को रोक सकते हैं। जिंदगी में लड़ाई-झगड़ा किसी भी चीज का हल नहीं है। प्यार से अगर चीजों हो जाएं तो दुनिया में हर चीज मैनेज हो सकता है। बता दें कि खेसारी लाल के गाने यूट्यूब से हटाए गए थे और इसी पर अभिनेता अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वह एक महीने में 20 से ज्यादा गाने गाते हैं। आप कितने ही डिलीट करेंगे? उनकी सारेगामा, वेव, स्पीड रिकॉर्ड में कोई डील नहीं है। खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड भी यूट्यूब चैनल है। यहां क्यों नहीं गाना बंद करते हैं। यहां कोई करके दिखाए। ऐसा हुआ तो मैं धज्जियां उड़ा दूं। वो उन लोगों के साथ कर रहे हैं जो अपना घर चलाना चाहते हैं। वह वैसे लोग हैं जो उस कंपनी से कुछ कमाना चाहते हैं।

1 Comment

  1. Be careful and be sure to specify the information on the section in the instructions to the drug Euthyrox directly from the package or from the pharmacist at the pharmacy priligy (dapoxetine) As many tyrosine kinase inhibitors are 3A4 inhibitors, particularly crizotinib and imatinib, one may expect toxicity when combined with 3A4 substrate drugs including some AEDs and chemotherapeutic agents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *