भारत की युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगा दिया है। प्रतिका का वनडे करियर का यह पहला शतक है। इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली थी। प्रतिका के दमदार शतक से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। भारत का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 310 रन हैं और रावल के साथ ऋचा घोष क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा है जो शतक लगाकर आउट हुईं। ओरला प्रेंडरगास्ट ने मंधाना को आउट कर टीम को सफलता दिलाई। मंधाना 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुईं। इसके साथ ही मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज मंधाना ने शतकीय पारी खेली। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर शतक लगाया जो भारत के लिए महिला क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है। मंधाना ने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा जिन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों पर शतक जमाया था। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने एक बार फिर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रही भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी दमदार शुरुआत करने में सफल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को मंधाना और रावल ने मजबूत शुरुआत दिलाई और तेजी से रन बटोरने में सफल रहीं। पहले मंधाना ने शतक जड़ा और उनके आउट होने के बावजूद प्रतिका ने टीम की रन गति धीमी नहीं पड़ने दी। भारत ने इससे पहले दूसरे मैच में भी दमदार शुरुआत की थी और एक बार फिर टीम आयरलैंड के गेंदबाजों को परेशान करने में सफल रहीं। मंधाना ने इसके साथ ही एक और शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 10वां शतक है और महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली संयुक्त रूप से तीसरी बल्लेबाज बन गई हैं। महिलाओं में 50 ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मेग लेनिंग के नाम है जिन्होंने 15 शतक लगाए हैं। वहीं, रावल ने भी लगातार दूसरे मैच में प्रभावित किया है।
मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी जड़ा शतक, भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा
5