मजरूह की याद में मीरास 2018 मुंबई मे भव्य तरीक़े से हुआ संपन्न ● मुंबई । Hbt न्यूज नेटवर्क मुंबई पासबान-ए-अदब संस्था की ओर से मीरास 2018 का भव्य आयोजन शनिवार 22 दिसम्बर को मुंबई नरीमन पाईट स्थित यशवंतराव चव्हाण हाल में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के मशहूर साहित्यकार मौजूद थे। संस्था पासबान-ए- अदब की ओर से बताया गया कि विगत एक दशक से देश विदेश के श्रेष्ठ भारतीय भाषा के साहित्यकारों को लोगो
मजरूह की याद में मीरास 2018 मुंबई मे भव्य तरीक़े से हुआ संपन्न
746