उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत एक बार फिर मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होंने पूछा कि अगर हिंसा प्री-प्लान है तो केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय, मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सब आपके हैं तो ये योजना बनाई किसने। इतना ही नहीं, राउत ने हिंसा के पीछे चीन का हाथ भी बताया। वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो राइफलें पकड़ी गई हैं, वे चीन में बनी हैं। इस पूरे प्रकरण में कोई हीरो बना है तो वो राहुल गांधी हैं। राउत ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे चीन का हाथ है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई की है? उन्होंने कहा कि 40 दिन से हिंसा चल रही है, लोगों का पलायन चल रहा है। लोग घर छोड़कर शिविरों में रह रहे है। इस सबको देखते हुए मणिपुर के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। सांसद संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल मणिपुर गए यही खुद में बड़ी बात है। पीएम मोदी अभी तक क्यों नहीं गए। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह गए भी तो सिर्फ एक बैठक करके चले गए। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी नहीं की। किसी ने उनका दुख दर्द जाना भी नहीं। नेता ने आगे कहा कि अब राहुल गांधी गए हैं, तो आप लोगों को जलन क्यों हो रही है? उन्होंने कहा हो सकता है राहुल एजेंडा के साथ आए हो, लेकिन भाजपा का एजेंडा क्या है? उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला किया। कहा कि पीएम कभी अमेरिका तो कभी भोपाल चले जाते हैं। चीन मणिपुर में घुस गया है उसके ऊपर हमला नहीं किया जा रहा है। वहां तो चुप बैठे हैं। यह कौन सा एजेंडा है? उस एजेंडे की बात मुख्यमंत्री को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तीन साल पहले एक सरकार बनाने में थोड़ी देरी हो गई थी तो राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। मणिपुर में तो पूरी सरकार जल रही है। लोगों ने सरकार को जला दिया है, तब भी राष्ट्रपति शासन नहीं लग रहा।
कांग्रेस सांसद का वार
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि मणिपुर में जो राइफलें पकड़ी गई हैं, वे चीन में बनी हैं। इस पूरे प्रकरण में कोई हीरो बना है तो वो राहुल गांधी हैं, जिन्होंने वहां जाकर शांति की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि सीएम को तुरंत हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
‘मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ, केंद्र ने क्या कदम उठाए?’, राउत ने की मोदी सरकार पर सवालों की बौछार
154