मध्य प्रदेश में हुई मुसलाधार बारिश की वजह से ग्वालियर समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। बाढ़ की वजह से ग्वालियर-चंबल इलाके में कई मकान ढह गए। क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करने ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा बाढ़ की जवह से जिनके मकान ढ़ह गए हैं उन्हें नए मकान बनवाने के लिए 1,20,000 रुपए की राशि देंगे। जिनको कपड़ा, बर्तन और अनाज का नुकसान हुआ है उनको भी सर्वे करके पैसे देंगे। 50-50 किलो अनाज तत्काल दिया जाएगा। अस्थाई रहने की व्यवस्था भी करेंगे।
चंबल इलाके में दो लोगों की मौत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बाढ़ से हुई भयानक तबाही पर कहा कि पिछले 70 साल में ऐसी स्थिति नहीं देखी गई। ग्वालियर-चंबल इलाके में भारी बारिश और बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई और पुलों व अन्य बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार के अनुसार बारिश के कारण शिवपुरी और श्योपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
70 वर्षो में इतनी तबाही नहीं देखी
एक अधिकारी ने चौहान के हवाले से कहा, ग्वालियर-चंबल इलाके में भारी बारिश से तबाही हुई है। प्रदेश में पिछले 70 वर्षो में इतनी तबाही नहीं देखी है। रतनगढ़ माता मंदिर और संकुआ के पास के पुल क्षतिग्रस्त हो गए है और कई लोग इन क्षेत्रों में फंस गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को शिवपुरी जिले के काली पहाड़ी से 57 लोगों को बचाया गया तथा 35 और फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा शिवपुरी के टीला इलाके से 13 लोगों को बचाया गया।
चौहान ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें बाढ़ की ताजा स्थिति और बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बुनियादी ढांचे, फसलों, बिजली और दूरसंचार नेटवर्क को हुए बड़े नुकसान और बुनियादी जरुरतों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्थिति से निपटने के लिए राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।