पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीने हुगली के देबानंदपुर में जनसभा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वीलचेयर पर बैठी ममता ने चैलेंज देते हुए कहा कि वह एक पैर से ही बंगाल में जीत हासिल करेंगी और फिर बाद में दो पैरों से दिल्ली भी जीत लेंगी। सीएम ममता बनर्जी ने हुगली के देबानंदपुर में जनसभा करते हुए कहा, ‘बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराने की क्या जरूरत थी। यह सब बीजेपी का किया धरा है। अभी कोविड की स्थिति को देखते हुए चुनाव की प्रक्रिया को कम समय में ही समेटना चाहिए था।’ ममता ने कहा, ‘क्या बीजेपी को चुनाव के लिए एक भी स्थानीय प्रत्याशी नहीं मिला। उनके पास अपने प्रत्याशी हैं ही नहीं, सभी तृणमूल कांग्रेस या सीपीएम से लिए हुए लोग हैं। वे पानी की तरह पैसे को बहा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि जो सही से सोनार बांग्ला भी नहीं बोल सकते हैं, वे बंगाल पर शासन नहीं कर सकते हैं।
ममता का चैलेंज- एक ही पैर से जीत लूंगी बंगाल, फिर 2 पैरों से दिल्ली भी
648