पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने में महज चंद दिनों का समय ही शेष है। इस वजह से बीजेपी-टीएमसी आदि दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तीखा वार किया है। उन्होंने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर ममता पर निशाना साधा। पांसकुरा में रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ में भरोसा करते हैं, लेकिन ममता बनर्जी ‘कुछ-कुछ का साथ, भतीजे (अभिषेक) का विकास’ पर भरोसा करती हैं।
इससे पहले, ममता बनर्जी के अधिकारी परिवार पर लगाए गए करोड़ों रुपये की लूट के आरोपों पर शुभेंदु ने पलटवार किया था। ममता बनर्जी ने रविवार को एक रैली में कहा था कि उन्होंने यह भी सुना है कि अधिकारी परिवार ने पांच हजार करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर लिया है। ममता के आरोपों का जवाब देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया है। उन्हें पहले अपने तोलाबाज भाईपो (अभिषेक बनर्जी) को देखना चाहिए।
नंदीग्राम सीट से दीदी वर्सेज शुभेंदु का मुकाबला
बता दें कि नंदीग्राम विधानसभा सीट पर इस बार हाई वोल्टेज चुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर खुद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं। उधर, पिछले साल दिसंबर में टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। पूरे जिले में अधिकारी परिवार का काफी राजनीतिक दबदबा है। अधिकारी परिवार के अधिकांश सदस्य या तो बीजेपी में शामिल हो गए हैं या उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। हाल ही में शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
टीएमसी ने की अधिकारी की चुनाव आयोग में शिकायत
उधर, तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर नंदीग्राम में अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है, जहां उनका मुकाबला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप भी लगाया कि इस हाई-प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के लोग चार स्थानों पर रह रहे हैं। टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी पर इन स्थलों में से एक का दौरा करने का भी आरोप लगाया। यह पत्र 22 मार्च को लिखा गया है। पत्र में कहा गया है, ”यह हमारे संज्ञान में आया है कि नंदीग्राम में भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी अपराधियों को पनाह दे रहे हैं।” टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने पत्र में आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का तीखा वार, बोले- कुछ-कुछ का साथ, भतीजे का विकास
621